बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में नसीरुद्दीन की पत्नी रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने अपने पति के बयानों को लेकर बड़ी बात कही है. रत्ना ने बताया कि उन्होंने या नसीर ने जो कुछ भी कहा, उससे उन्हें कुछ ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन अब वो अपनी राय कम से कम रखने की कोशिश करेंगी.
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत करते हुए रत्ना ने कहा कि, 'आज के जमाने में कोई भी आकर खड़ा हो जाएगा, हमारे घर पर पत्थर डालने. वैसे भी आज कल काम मिलना बड़ा मुश्किल हो गया है. काम न मिलने की तमाम वजहें हैं. इसलिए हमें समझदार होना पड़ेगा. हालांकि डर नहीं होना चाहिए.'
Malaika Arora ने दिखाई अपने 2022 के सफर की झलक, शेयर की 60 बेहतरीन तस्वीरें
रत्ना ने आगे कहा कि, 'डर लगता है, मगर क्या करें! दुनिया में जो गलत हो रहा है, उस पर कोई सवाल नहीं उठाएगा, तो वो सुधरेगा कैसे? हम मूर्ख नहीं हैं, अभी तक तो नैया डूबी नहीं है, आगे देखेंगे क्या होगा.'
रत्ना पाठक शाह विरल शाह की फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' के साथ गुजराती सिनेमा जगत में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. वहीं नसीरुद्दीन शाह जल्द ही फिल्म 'कुत्ते' में दिखेंगे.
ये भी देखें: Tunisha की मौत के बाद शुरु हुई 'Alibaba' शो की शूटिंग, को-स्टार Sapna ने शेयर किया एक्सपीरिंयस