'सीता रामम' (Sita Ramam) और 'हाय नन्ना' (Hi Nanna) से टॉलीवुड में प्रसिद्धि पाने वाली मृणाल ठाकुर (Mrunal Thaku) इस समय साउथ इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. हाल ही में, ऐसी चर्चा थी कि वह जल्द ही राघव लॉरेंस की 'कंचना' 4 (Kanchana 4) के साथ कॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. हालांकि, राघव ने एक्स हैंडल पर फिल्म जुड़ा एक अपडेट शेयर किया है.
उन्होंने लिखा, 'नमस्कार, दोस्तों और फैंस, 'कंचना' 4 की कास्टिंग के बारे में सोशल मीडिया पर घूम रही सभी जानकारी सिर्फ अफवाहें हैं. आधिकारिक घोषणा राघवेंद्र प्रोडक्शन के जरिए जल्द ही की जाएगी.' हालांकि ऐसा लगता है कि फैंस चाहते हैं कि मृणाल को हॉरर कॉमेडी के लिए चुना जाए.
राघव की प्रोड्यूस और निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म का फर्स्ट पार्ट 'मुनि', 2007 में रिलीज़ हुआ, उसके बाद 2011 में इसका दूसरा पार्ट 'मुनि' 2 रिलीज हुई जिसे 'कंचना' के नाम से जाना जाता है. इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट 'कंचना 3' साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
विजय देवरकोंडा के साथ 'द फैमिली स्टार' के बाद, मृणाल ने अभी तक तेलुगु में एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. वह जल्द ही हिंदी में 'पूजा मेरी जान' में नजर आएंगी. वहीं राघव को आखिरी बार सफल जिगरथंडा डबल एक्स में देखा गया था और वह जल्द ही दुर्गा के अलावा अधिगरम नामक फिल्म में दिखाई देंगे.
ये भी देखें : 'Kalki 2898 AD' से सामने आया Deepika Padukone का नया पोस्टर, 10 जून को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर