रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मच अवेटेड फिल्म 'डॉन' 3 (Don 3) जबरदस्त चर्चा में है. अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है. इस फिल्म में उस एक्ट्रेस की एंट्री जो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को रिप्लेस करने जा रही है.
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में जहान्वी कपूर आइटम नंबर करती नजर आ सकती हैं. फरहान खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. वहीं 'डॉन 3' में नए चेहरों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले फरहान ने फिल्म का एक छोटा सा टीजर जारी किया था, जिसमें रणवीर सिंह का दमदार लुक देखने को मिला था. जहान्वी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द साउथ फिल्म 'देवारा' में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनीटीआर हैं.
ये भी देखें - Bhaiyya Ji Poster Out: पोस्टर में 'भैया जी' मनोज बाजपेयी का अनोखा अंदाज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म