एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को लेकर मीडिया में खबर आ रही थी कि वो 2024 का लोकसभा चुनाव बिहार से लड़ने जा रहे हैं. अब हाल में एक्टर ने भी इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और उन्होंने उनके राजनीति में आने वाली सभी खबरों पर विराम लगा दिया है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक न्यूज पोर्टल की खबर को रीपोस्ट किया, जिसमें लिखा था- 'बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है.' इस खबर का खंडन करते हुए एक्टर ने लिखा- 'अच्छा ये बताओ ये बात किसने बोला या कल रात सपना आया? बोलिये बोलिये!'
इससे पहले 1 जनवरी 2024 को मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. तस्वीर में में एक्टर अपने एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'नया साल, नया मैं! देखो स्वादिष्ट सूप का मेरी बॉडी पर असर. एकदम किलर लुक है ना?' दरअसल, अपने मजेदार वर्डप्ले के जरिए वह अपने अगले प्रोजेक्ट 'किलर सूप' का प्रमोशन कर रहे थे. ये वेब सीरीज 11 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो रही है.
मनोज बाजपेयी ने कुछ समय पहले ही 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न का एलान किया था. उनकी से सीरीज इस साल ही रिलीज होने वाली है. इस खबर को सुन फैंस काफी खुश हैं. उन्होंने अपने किरदार श्रीकांत तिवारी के बारे में जानकारी दी और बताया कि शो कहां फिल्माया जा रहा है.
ये भी देखिए: Ira Khan ने सोशल मीडिया पर अपने पति Nupur के हुलिए का किया सपोर्ट, इस जवाब से ट्रोलर्स की बोलती की बंद