एक्टर विजय देवरकोंडा को हाल में ही रिलीज हुई फिल्म 'द फैमिली स्टार' में देखा गया था, जिसके बाद फिल्म को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. ट्रोलिंग के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आ रही थी कि एक्टर ने ट्रोल करने वालों के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट फाइल की है.
इस खबर के आने के बाद फिल्म रिपोर्टर हरिचरण पुदीपेड्डी ने एक ट्वीट के जरिए विजय से इसके बारे में पूछा, जिसपर विजय ने रिप्लाई करते हुए इन खबरों का खंडन किया और साथ ही बताया कि उनकी पुलिस के साथ की तस्वीर कोरोना काल की है.
ऐसी अफवाहें आई थी कि विजय ने अपने मैनेजर के जरिए ट्रोलर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. लेकिन अब इस पर साफ हो चुका है कि विजय अपनी आलोचना के लिए भी तैयार रहते हैं. वो अपने ट्रोलर्स का भी स्वागत करते हैं. हालांकि, सेलेब्स को अक्सर ट्रोलिंग का सामना किसी न किसी वजह से करना ही पड़ता है.
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'द फैमिली स्टार' हाल ही में रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. 'द फैमिली स्टार' के 5 दिनों का कुल कलेक्शन महज 16.00 करोड़ रुपये ही रहा है. ये फिल्म गोवर्धन की कहानी है. वह अपने परिवार के लिए काफी डेडिकेटेड है और अपने परिवार के सम्मान की रक्षा और उसे बनाए रखने के लिए कुछ भी कर सकता है.
ये भी देखिए: Ajay Devgn की 'Maidaan' की रिलीज पर मैसूर कोर्ट ने लगाई रोक, मेकर्स पर लगा ये बड़ा आरोप