Wimbledon 2023: स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हरा कर चैंपियन बन गए है. एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) 16 जुलाई को लंदन के ऑल-इंग्लैंड क्लब में अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ विंबलडन चैंपियनशिप (Wimbledon championship) के इस खास मैच को देखने पहुंची थी.
टेनिस टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति से पहले, सोनम ने अपने लुक की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. इवेंट के लिए उन्होंने बरबेरी (Burberry) का चेकर्ड ट्रेंच पहना था. उन्होंने आनंद के साथ एक सेल्फी और मैच का एक बूमरैंग भी शेयर किया.
निक जोनस (Nick Jonas) भी लगातार दूसरे दिन इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस बार उनके साथ उनकी सास मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) भी थीं.
टॉम हिडलस्टन (Tom Hiddleston) सहित कई हॉलीवुड सितारों ने भी विंबलडन फाइनल को लाइव देखा.
सोनम कपूर विंबलडन के फाइनल में भाग लेने वाली पहली भारतीय सेलिब्रिटी बन गई हैं. यह टूर्नामेंट लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में आयोजित हुआ है. विंबलडन विश्व का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट माना जाता है. इसकी शुरुआत साल 1877 में हुई थी.
ये भी देखें: Suhana With Cousins: सुहाना खान ने अपनी कजिन के साथ फोटो की शेयर, साड़ी में लगीं खूबसूरत