बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने बताया कि पत्नी के साथ वक्त बिताने में उन्हें सबसे ज्यादा खुशी मिलती है. यशराज फिल्म्स ने रणबीर कपूर का एख वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर पपी के साथ कुछ दिलचस्प सवालों के मजेदार जवाब देते नजर आ रहे हैं.
इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया कि, अगर वह रोड ट्रिप का प्लान बनाएंगे, तो किन्हें चुनेंगे. इस पर एक्टर ने जवाब में अनुष्का शर्मा और अपने दोस्त आदित्य रॉय कपूर का नाम लिया.
रणबीर से पूछा गया कि, वह किसके साथ एक आइलैंड पर रहना पसंद करेंगे? इस पर एक्टर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट और दोस्त अयान मुखर्जी को चुना. इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर एसएस राजामौली को चुना.
वहीं, जब रणबीर से पूछा गया कि, उन्हें सबसे ज्यादा खुशी किस बात से मिलती है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताने में.'साथ ही रणबीर ने अपनी मां को सबसे ज्यादा प्रभावशाली बताया.
इंटरव्यू में एक्टर ने अपने नए पैशन जंगल सफारी के बारे में भी बात की. अपनी फिल्म 'शमशेरा' के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, 'यह काफी कठिन फिल्म थी.'
रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर 'शमशेरा' अगले हफ्ते 22 जुलाई 2022 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. रणबीर को 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज का भी इंतजार है, जो 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी. फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी अहम किरदारों में हैं.