तमिल एक्टर मंसूर अली खान की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं. मंसूर ने एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद अब वह मामले में फंसते जा रहे हैं.
मंसूर की अपमानजनक टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) काफी चिंतित है.
आयोग का कहना है कि वह इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए डीजीपी को आईपीसी (IPC) की धारा 509 B और अन्य संबंधित कानूनों को लागू करने का निर्देश दे रहे हैं. ऐसी टिप्पणियां महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सामान्य बनाती हैं और इसकी निंदा की जानी चाहिए.
वहीं साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन (SIAA) ने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) के खिलाफ अपनी कामुक टिप्पणी के लिए एक्टर मंसूर अली खान की कड़ी निंदा की है और उनसे सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है.
मीडिया से बातचीत में त्रिशा के खिलाफ और दो अन्य एक्ट्रेस पर इसी तरह की टिप्पणी के लिए खान की आलोचना करते हुए, लोकप्रिय अभिनेताओं के संगठन ने कहा कि वह माफी मांगने तक मंसूर की सदस्यता को अस्थायी रूप से निलंबित करने पर विचार कर रहा है.
खुशबू और रोजा यही दो अन्य एक्ट्रेस हैं. मंसूर ने हाल ही में तृषा पर टिप्पणी करते हुए दोनों एक्ट्रेस का जिक्र किया था.
SIAA अध्यक्ष और फेमस एक्टर M नासिर ने कहा कि खान ने पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी की थी और उन्हें मीडिया के सामने अभिनेत्रियों से माफी मांगनी चाहिए. यहां एक बयान में, नासिर ने अभिनेत्रियों को SIAA की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
अभिनेता मंच ने कहा कि 'कॉमेडी के नाम पर' खान की टिप्पणी अपमानजनक और चौंकाने वाली है और उनकी इस तरह की टिप्पणी के लिए उनकी निंदा की गई.
एक सोशल मीडिया पोस्ट में, तृषा कृष्णन ने खान की 'सेक्सिस्ट, अपमानजनक और स्त्रीद्वेषी और घृणित' टिप्पणी के लिए कड़ी निंदा की.
मंसूर ने हाल ही में विजय-तृषा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लियो' में एक भूमिका निभाई थी. आपत्तिजनक टिप्पणी फिल्म 'लियो' के बारे में बात करते हुए ही थी.
ये भी देखें: Koffee With Karan 8: वरुण धवन ने मारा ताना करण जौहर को ताना, कहा - 'शादी राम घर तोड़े'