Women's Day 2023: आज यानी 8 मार्च को 'अंतरष्ट्रीय महिला दिवस' (International Women’s Day) मना या जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर टॉलीवुड (Tollywood) तक सभी सेलेब्स ने 'विमेंस डे' को सेलिब्रेट किया साथ ही शुभकामनाएं भी दी.
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'फिर भी हर दिन महिला दिवस है, हैप्पी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस.' एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां अमृता सिंह के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'महिला दिवस की शुभकामनाएं'. काजोल (Kajol) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'विमेंस डे' सेलिब्रेट करते हुए लिखा, 'पृथ्वी तब खुश रहती है जब महिला मुस्कुराती है.'
वहीं शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें वो अपने एब्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा.
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर किया है. जिसमें वो एक बोर्ड लिए खड़े नजर आ रहे हैं। जिसपर लिखा है, 'नहीं बस एक दिन हर दिन तुम्हारा है.'
इसके अलावा भूमिपेडनेकर, जैरी श्रॉफ, जूही चावला और महेश बाबू ने भी सोशल मीडिया के जरिए 'विमेंस डे' की बधाई दी.
ये भी देखें : TJMM Twitter review: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर फैंस का दिल जीतने में रहे कामयाब, फिल्म को बताया सुपरहिट