Women's Day: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने बच्चों के नाम की जिंदगी, सिंगल मदर के रूप में कर रहीं परवरिश

Updated : Mar 08, 2024 07:21
|
Editorji News Desk

Women's Day 2024: आठ मार्च यानी महिला दिवस के खास मौके पर आइये हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जिन्होंने पति से अलग होने के बाद अपने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी संभाली. 

नीना गुप्ता 
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है नीना गुप्ता.  नीना की गिनती बॉलीवुड की सबसे स्ट्रांग महिलाओं में होती है. करियर के साथ-साथ उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर संग नीना का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहा था. उन्होंने अपनी बेटी मसाबा को बचपन से अकेले ही पाला है.मसाबा जब अपने पैरों पर खड़ी हो गयी तब नीना गुप्ता ने 49 साल की उम्र में चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की.  

अमृता सिंह 
अमृता सिंह का नाम भी इसी लिस्ट में हैं. सैफ अली खान से अलग होने के बाद दोनों बच्चों सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान की उन्होंने अकेले परवरिश की. अमृता सिंह अपने दौर में नामी एक्ट्रेस रहीं, सैफ अली खान से शादी के बाद वह करियर छोड़ परिवार की हो गईं थी. लेकिन दो बच्चों के होने के बाद तलाक का दर्द झेला और फिर बच्चों के सहारे जिंदगी काटने का फैसला कर लिया. 

करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी.हालांकि, शादी के 13 साल बाद वह अपने पति से अलग हो गयीं. करिश्मा से अलग होने के बाद संजय कपूर ने जहां एक्ट्रेस प्रिया सचदेव से शादी कर ली, तो वहीं करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं. 

पूजा बेदी
सिंगल मदर की लिस्ट में पूजा बेदी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने साल 1994 में बिजनेसमैन फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी, लेकिन साल 2003 में वह अपने पति से अलग हो गयीं और फिर बेटी आलिया फर्नीचरवाला और बेटे उमर फर्नीचरवाला की परवरिश अकेले की.

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने कभी भी शादी नहीं की. जब वह महज 24 साल की थीं, तब उन्होंने बड़ी बेटी 'रेनी' को गोद लिया था.  साल 2010 में उनकी लाइफ में अलीसा आई थीं. सुष्मिता सेन ने एक नहीं बल्कि दो बेटियों की अकेले ही परवरिश की है.  एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटियों संग खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. 

कोंकणा सेन शर्मा 
कोंकणा सेन शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. पति रणवीर शौरी से रिश्ता तोड़ने के बाद वह अपने बेटे हारून की परवरिश कर रही हैं.हालांकि, तलाक होने के बाद रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा दोनों अपने बेटे की कस्टडी शेयर करते हैं. 

पूनम ढिल्लो
पूनम ढिल्लो ने अपने समय में खूब नाम कमाया.उनकी खूबसूरती पर फैंस मर मिटते थे.शादी शुदा जिंदगी में जब उथल पुथल होने लगी और  बात तलाक तक पहुंची, तो पूनम ने दोनों बच्चों को हाथ थामा और फिर जिंदगी उनके सहारे कांटने का फैसला कर लिया. 

ये भी देखें - Maidaan Trailer OUT: अजय देवगन ने मारा 'मैदान', रोंगटे खड़े कर देगी भारतीय फुटबॉल के गोल्डन दौर की कहानी

Sushmita Sen

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब