Women's Day Special: महिला केंद्रित (Women-centric) फिल्मों ने हमेशा दर्शकों के दिल को छू लिया है. पिछले कुछ दशकों में हमने इंडस्ट्री में भी बदलाव होते देखे हैं. महिलाएं कैमरे के पीछे भी आई हैं और कैमरे के आगे भी जबरदस्त किरदार में दिखी हैं. भले ही अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने महिलाओं की ताकत और उनके हौसले को पर्दे पर उकेरा है. आइये आपको दिखाते हैं पांच महिला केंद्रित बॉलीवुड फिल्में हैं जो हर किसी की वॉचलिस्ट पर होनी चाहिए.
मिमी (Mimi -2021)
निर्देशक: लक्ष्मण उटेकर
कास्ट: कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, साई ताम्हनकर
मिमी, एक छोटे से शहर की एक महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है, सरोगेट मां की तलाश में भारत आए एक कपल के लिए बच्चे को जन्म देने के लिए सहमत हो जाती है. हालांकि उसकी जिंदगी में बदलवा जब आता है जब कपल उस बच्चे को अपनाने से इंकार कर देता है.
पिंक (Pink- 2014)
निर्देशक - अनिरुद्ध रॉय चौधरी
कलाकार - अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, विजय वर्मा, अंगद बेदी
मृणाल का किरदार निभाने वाली तापसी को एक राजनेता का भतीजा परेशान करता है. वो अपने दोस्तों की मदद से उसके खिलाफ FIR दर्ज करने की कोशिश करती है. दीपक, एक रिटायर्ड वकील, मृणाल का केस लड़ने में उनकी मदद करता है.
मर्दानी (Mardaani-2014)
निर्देशक: प्रदीप सरकार
कलाकार: रानी मुखर्जी, ताहिर राज भसीन, जीशु सेनगुप्ता, सानंद वर्मा, अवनीत कौर
फिल्म में रानी एक निडर पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाती दिखाई देती हैं, जो दिल्ली स्थित बाल तस्करी कार्टेल को उजागर करने के लिए कड़ी मेहनत करती है.
इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish-2012)
निर्देशक: गौरी शिंदे
कास्ट: श्रीदेवी, आदिल हुसैन, मेहदी नेब्बू, प्रिया आनंद
ये एक आम मिडिल क्लास गृहिणी और कैटरर शशि गोडबोले की कहानी है. जिसका अंग्रेजी न जानने के की वजह से परिवार और समाज में उड़ाया जाता है. अमेरिका की यात्रा के दौरान शशि इंग्लिश बोलना सीखती है और ऐसे लोगों से मिलती है, जो उसे उसकी वैल्यू समझाते हैं.
कहानी (Kahaani -2012)
निर्देशक: सुजॉय घोष
कास्ट: विद्या बालन, परमब्रत चटर्जी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, शाश्वत चटर्जी
थ्रिलर ड्रामा में विद्या बालन ने एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया है जो, जो अपने लापता पति की तलाश के लिए लंदन से कोलकाता तक आ जाती है. वह अपने पति के लापता होने के पीछे की साजिश की पहेली को सुलझाने की कोशिश करती है. हालांकि, फिल्म एक चौंकाने वाले मोड़ के साथ खत्म होती है.