हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' जनता को काफी पसंद आ रही है. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म किरण राव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. वहीं आमिर खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है. चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ा यह खास अपडेट.
फिल्म 'लापता लेडीज' 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म दो दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन में खो जाती हैं. इस फिल्म को किरण राव ने बेहतरीन तरीके से डायरेक्ट किया है. एक बार फिर उन्होंने अपने काम के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने दर्शकों को खास तोहफा दिया है. 8 मार्च यानी इंटरनेशनल वुमेन्स डे के दिन आप अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में केवल 100 रूपये में यह फिल्म देख सकते हैं. इस फिल्म में रवि किशन, दुर्गेश कुमार और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे मंझे कलाकार हैं.
किरण राव एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने फिल्म धोबी घाट लिखी और डायरेक्ट की है. इसके अलावा, पीपली लाइव जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
यह भी देखें: Maidaan: Ajay Devgn के फुटबॉल किक से खुली रह गई बच्चों की आंखे, ट्रेलर रिलीज से पहले आया धमाकेदार वीडियो