Women's Under-19 T20 World Cup:अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तापसी पन्नू, काजोल, फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar ) और अनन्या पांडे समेत कई हस्तियों ने रविवार को अपना पहला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली महिला अंडर -19 टीम की तारीफ की.
विश्व कप जीत के बाद दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'इंडिया चैंपियंस!! क्रिकेट में महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन... अंग्रेजों को मात दी... खटिया खाड़ी कर दी.. इंडिया.'
भारतीय महिला टीम की जीत वाला फोटो शेयर करते हुए करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ताली वाला इमोजी पोस्ट किया. जल्द ही क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली अनुष्का शर्मा ने लिखा 'वे टू गो चैंपियंस'.
बीते साल क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' में नजर आ चुकी तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'इन युवा लड़कियों के चेहरे की मुस्कान अनमोल है. बधाई चैंपियंस. आइए इन चेहरों को याद करें. हमने आज महिला इतिहास में अपना पहला विश्व कप जीता. और जन्मदिन मुबारक हो कप्तान शेफाली वर्मा. आखिरकार आपको वह योग्य तोहफा मिल ही गया. यह महिलाओं के लिए पहला विश्व कप है...और मुझे यकीन है कि अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है...हमने अभी शुरुआत की है!'
काजोल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है.' अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे और फरहान अख्तर कई बॉलीवुड हस्तियों ने भारतीय टीम को बधाई दी.
ये भी देखें : Deepika Padukone चेहरा छिपा कर 'Pathaan' पर फैंस का रिएक्शन देखने पहुंची, सामने आया वीडियो