भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने हाल ही में पुष्टि की थी कि दिवगंत कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) की बायोपिक की तैयारी जोरों पर है. इस बायोपिक की कहानी पर हंसल मेहता काम कर रहे हैं. लेकिन अभी तक मेकर्स ने खुलासा नहीं किया है कि फिल्म में दिवगंत सरोज की भूमिका कौन निभाएगा.
भूषण ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी और अभी यह लेखन चरण पर है.' लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस बायोपिक के लिए माधुरी दीक्षित के नाम पर विचार किया जा रहा है. जैसा की सभी जानते हैं कि माधुरी और सरोज जी का एक खास गुरु-शिष्य का बॉन्ड है. सरोज ने 'धक-धक', 'चने के खेत में', एक दो तीन जैसे गाने कोरियोग्राफ किए है. जिसमें माधुरी नजर आई हैं.
मेकर्स के मुताबिक सरोज जी के चाइल्ड ऐज से लेकट टीन ऐज तक अलग-अलग एक्टर्स नजर आएंगी. इनमें से एक भूमिका के लिए माधुरी के नाम पर विचार किया जा रहा है. सूत्र ने यह भी बताया कि बायोपिक में कवर करने के लिए बहुत कुछ है, क्योंकि सरोज जी के जीवन उतार-चढ़ाव से भरा था, इसलिए राइटर ने तय कर रहे है की सरोज जी की बायोपिक को किस एंगल से दिखाया जाए. बता दें, 3 जुलाई, 2020 को 71 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया था.
ये भी देखें : National Award और Padma Shri अवॉर्ड जीत चुका ये एक्टर दो बार जा चुका है जेल, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान