19 नवंबर को हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के लिए हर एक भारतीय के अंदर उत्साह दिख रहा था, लेकिन ट्रॉफी हारने के बाद लोग भी मायूस हो गए है. वहीं सबसे ज्यादा निराश टीम इंडिया के दुख को कम करने के लिए कई सेलेब्स आगे आए और टीम के प्रयासों की सराहना की.
इन सेलेब्स में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल है. बिग बी (Bigg B) ने ट्वीट में लिखा, 'टीम इंडिया...कल रात का नतीजा किसी भी तरह से आपकी प्रतिभा, क्षमता और हैसियत का प्रतिबिंब नहीं है...आप पर गर्व है...बेहतर चीजें होंगी...इसे जारी रखें.'
जब मेन इन ब्लू को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने सभी का दिल तोड़ दिया. जहां रोहित शर्मा और सिराज अपने आंसू नहीं रोक पाए, वहीं विराट कोहली को अपने आंसू रोकते देखा गया.
बता दें कि भारतीय टीम के सेमीफाइनल जीतने के बाद बिग बी ने खुलासा किया था कि जब वह मैच नहीं देखते हैं तो इंडिया जीत जाती है. इसके बाद फैंस ने उनसे फाइनल न देखने की अपील की थी.
अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान, रणवीर सिंह, काजोल, महेश बाबू जैसे तमाम सितारों मे गर्व जताया.
ये भी देखें: World Cup 2023 की हार के बाद Virat Kohli को संभालते दिखीं Anushka Sharma, वायरल हुई तस्वीर