मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की ओपनिंग सेरेमनी बड़े ही शानदार अंदाज में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में कई सितारों ने शिरकत किया. वहीं, ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सिंगर रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) की धमाकेदार परफॉरमेंस देखने को मिली.
सिल्वर बूट्स में कियारा ने हार्डी संधू के 'क्या बात है 2.0' पर परफॉरमेंस दी. वहीं कृति सेनन स्टेज पर अपने पॉपुलर गाने 'ठुमकेश्वरी' पर परफॉर्म करती नजर आईं.
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कुल 20 लीग मैच होने हैं. इसके अलावा 2 प्लेऑफ गेम्स होंगे. ये सारे मुकाबले कुल 23 दिनों में पूरे होंगे. WPL का फाइनल 26 मार्च को बरबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
य़े भी देखें: Sushmitha Sen ने एंजियोप्लास्टी को लेकर शेयर किया वीडियो, कहा- 95 फीसदी ब्लॉककेज था