Women's Premier League 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से बेंगलुरु में होने जा रही है. प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कार्तिक आर्यन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी डांस परफॉर्मेंस से रंग जमाते हुए नजर आएंगे. कार्तिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी दी, कि वो वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में बतौर सेलेब्स डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे.
कार्तिक के अलावा योद्धा फिल्म कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी लिस्ट में शामिल है. सिद्धार्थ और कार्तिक के अलावा इस सेरेमनी में कई और सितारों के शामिल होने की भी खबर है.
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 की बात करें तो इसमें पांच टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. लीग के मैच दो लेग में खेले जाएंगे. पहला लेग बेंगलुरु और दूसरा लेग दिल्ली में होगा. इस लीक का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा .
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगें. इसके अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu का तलाक पर छलका दर्द, नागा चैतन्य से अलग होने के वक्त को बताया 'बेहद मुश्किल'