अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बुधवार को लंदन के द ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मैच में शिरकत की. अनुष्का की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं. जिसमें एक्ट्रेस क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ बैठी नजर आ रही हैं.
डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि लंबे समय के बाद एक फ्रेम में अनुष्का और रितिका दिखाई दी हैं. इतना ही नहीं रितिकाऔर अनुष्का दोनों को कम ही साथ देखा गया.
दोनों अनुष्का और रितिका स्टेडियम में मौजूद रहती हैं लेकिन दोनों को अक्सर अलग-अलग बैठे देखा जाता है. रितिका अक्सर अपनी गर्ल्स गैंग के साथ मैच की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, लेकिन कभी अनुष्का उनकी तस्वीर में नजर नहीं आईं है.
ये भी देखें : Nitesh Tiwari की 'Ramayan' में दिखेंगे Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Yash, दिसंबर तक शूटिंग होगी शुरु