Yaariyan 2 Song Controversy: मिजान जाफरी और दिव्या खोसला स्टारर फिल्म 'यारियां 2' रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के 'सौरे घर' गाने पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. अब खबर आ रही है कि इस मामले में फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने फिल्म के निर्माता व निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजा है.
इससे पहले DSGMC ने अपने ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट किया था और सरकारी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस मामले को देखें और गाने को यूट्यूब और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दें, अन्यथा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि DSGMC के ट्वीट के तुरंत बाद, निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने एक बयान जारी किया था, और कहा कि मिज़ान ने कृपाण नहीं बल्कि खुखरी पहनी हुई थी. ट्विटर पर शेयर किए गए बयान में कहा गया है, 'हम ये क्लियर करना चाहेंगे कि गाने में एक्टर ने खुखरी पहनी है, कृपाण नहीं. इनफेक्ट, फिल्म के डायलॉग भी क्लियर करते हैं कि यह खुखरी है. दोनों के दिखने में समानता की वजह से क्रिएट हुई किसी भी गलतफहमी के लिए हमें खेद है. हमारा इरादा कभी भी किसी धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंचाना या उसका अनादर करना नहीं रहा है.'
'यारियां 2' साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'यारियां' का सक्वीवल है. इन दिनों यारियां ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ का कारोबार किया था. अब 9 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से दर्शक एक बार फिर 'यारियां' के सीक्वल को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जो 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan संग अपने झगड़े पर Sunny Deol ने की बात, कहा- मैं वैसे भी ज्यादा मेलजोल नहीं रखता