मिजान जाफरी की मच अपकमिंग फिल्म 'यारियां 2' (Yaariyan 2) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शिकायत पर फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है. दरअसल, कमेटी ने फिल्म के गाने के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है, जिसमें जावेद जाफरी के बेटे मीजान की कमर पर कृपाण दिख रही है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने मीजान जाफरी, डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव तथा निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है. इससे पहले बुधवार को सिख तालमेल कमेटी के एक सदस्य ने 'यारियां-2' की टीम के खिलाफ जालंधर जिले में एक और प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि गैर-सिख एक्टर ने 'गात्र कृपाण', जो सिख आस्था का प्रतीक है, रखकर सिख सिद्धांतों, मर्यादा और जीवनशैली को ठेस पहुंचाई है. अमृतसर पुलिस ने अपने ई-डिवीजन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.
एसजीपीसी सचिव ने आगे कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है, लेकिन सिख भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य को अभी भी ठीक से हटाया नहीं गया है. उन्होंने कहा, 'गाना अभी भी यूट्यूब पर मौजूद है...केवल कृपाण को एडिट करके धुंधला कर दिया गया है, लेकिन कृपाण रखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़े का बेल्ट बरकरार है, जो फिल्म निर्माताओं की मंशा पर गंभीर सवाल उठाता है.'
ये भी देखिए: 'Tiger 3' Poster Out: बंदुक ताने दिखें Salman Khan और Katrina Kaif, जानिए यहां फिल्म की रिलीज डेट