एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी फिल्म 'लॉस्ट' (Lost) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. हाल के एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड कल्चर और अपने संघर्ष के बारे में बात की.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी जिंदगी में भी एक दौर ऐसा रहा था जब उन्होंने मुंबई छोड़ने का मन बना लिया था. यहां तक उन्होंने अपनी मां से कह दिया था कि फिल्म नहीं चली तो वो हिमाचल आ जाएंगी और खेती करेंगी.
पिंकविला से बात करते हुए यामी ने कहा कि, 'अगर कोई मुझे स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाता है तो मुझे बहुत खुशी होगी. लेकिन अगर वे केवल मुझे बुलाते हैं, तो यह सही नहीं है.'
आगे उन्होंने कहा कि, 'कोई किसी के रोल की गहराई नहीं समझकर उसकी लंबाई देखेगा, तो ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिससे आप उन्हें चुप करा सकें. इसका एक ही तरीका है कि आप काम करते रहें और वही फिर चीजें कल को सराहना बन जाती है.'
यामी गौतम को फिलहाल ZEE5 की फिल्म लॉस्ट में देखा जा सकता है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखिए: Anushka Sharma अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बोलीं- Aditya Chopra ने पैरेंट्स को भी बताने से किया था मना