बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ग्लोइंग स्किन के लिए पोस्टर्स गर्ल रही हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वो ‘केराटोसिस पिलारिस’नाम की एक स्किन कंडिशन से पीड़ित हैं. उनमें ये दिक्कत टीनएज में नजर आनी शुरू हुई थी और इसका कोई इलाज नहीं है. यामी ने सोशल मीडिया पर अपनी स्किन डिजीज के बारे में बताया था और साथ में कई तस्वीरें भी शेयर की थीं.
वही यामी ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि ये पोस्ट लिखने के बाद खुद को आजाद महसूस किया. एक्ट्रेस ने आगे कहा की ये जर्नी कठिन थी.
यामी ने कहा, 'जब लोग उन्हें शूट के दौरान देखते थे तो लोग कमेंट करते थे कि इसे एयरब्रश कैसे किया जाए या छुपाया जाए. ये चीज़ उन्हें बहुत इफ़ेक्ट करती थी. उन्होंने आगे कहा, 'इसे स्वीकार करने और अपना आत्मविश्वास दिखाने में उन्हें कई साल लग गए. ' वही यामी के सोशल मीडिया फैन्स ने उनकी समस्याओं के बारे में खुलकर बात करने के लिए उनकी सराहना की.
बता दें उस पोस्ट में, यामी ने एक फोटोशूट की अनएडिटेड तस्वीरें साझा कीं और खुलकर अपने मन की बात लिखी थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा , 'मैंने कई वर्षों तक इस बिमारी से लड़ी हूँ और आज आखिरकार, मैंने अपने सभी डर और असुरक्षाओं को दूर करने का फैसला किया और अपनी 'कमियों' को पूरे दिल से प्यार करने और स्वीकार करने का साहस पाया. मैंने भी आपके साथ अपनी सच्चाई शेयर करने का साहस पाया. ओह! मुझे अपने फॉलिकुलिटिस को एयरब्रश करने या उस 'अंडर-आई' या उस कमर को 'शेपिंग अप' करने का मन नहीं कर रहा था! और फिर भी, मैं सुंदर महसूस करता हूँ.'
ये भी देखें - '83' Box Office Collection: Ranveer Singh-स्टारर फिम 83 ने ओपनिंग वीकेंड लगभग ₹47 करोड़ कमाएं
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी ने इस साल की शुरुआत में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी. उन्हें हाल ही में अर्जुन कपूर, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा गया था.