Yami Gautam On Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने बताया कि 'पहाड़ी गर्ल' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ वो एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यामी ने कंगना को 'शानदार एक्ट्रेस' और 'हमारे पास बेस्ट में से एक' कहा. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि जब वह टाउन में शूटिंग कर रही थीं तब कंगना ने उन्हें अपने मनाली वाले घर पर इनवाइट किया था.
डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में यामी से कंगना के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया था. इस पर यामी ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह इस फैक्ट की वजह से है कि हम एक ही स्टेट से हैं और यकीनन वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं. वह हमारे पास बेस्ट में से एक है. मेरे लिए तारीफ का पहला तरीका हमेशा काम ही होगा चाहे वह कंगना हो या विद्या या और कोई एक्ट्रेस और फिर फैक्ट ये है कि उन्होंने मुझे मेरी शादी की बधाई दी.'
दरअसल यामी और कंगना दोनों हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. यामी ने जब 2021 में डायरेक्टर आदित्य धर के साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी तब कंगना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, 'परंपरा और समय से पुराना. एक रॉ पहाड़ की लड़की से दुल्हन बनने से ज्यादा डिवाइन कुछ नहीं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी जल्द ही 'चोर निकल के भागा' में सनी कौशल और शरद केलकर के साथ नजर आएंगी. वहीं कंगना के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. जिसमें 'इमरजेंसी', पी वासु के डायरेक्शन में बन रही 'फिल्म 'चंद्रमुखी 2' और 'तेजस' शामिल है.
ये भी देखें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: Billi Billi गाने में दिखा सलमान खान का स्वैग, शहनाज और पलक भी आईं नजर