Yami Gautam, Aditya Dhar confirm pregnany: एक्ट्रेस यामी गौतम अपने पति डायरेक्टर आदित्य धर के साथ फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं. जहां कपल ने फैंस के साथ एक खुशखबरी भी दी. यामी ने ट्रेलर लॉन्च पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज को कन्फर्म किया.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान बात करते हुए आदित्य धर ने कहा कि 'यह फिल्म एक पारिवारिक मामला है.मेरा भाई वहां था, मेरी पत्नी वहां थी और एक बच्चा रास्ते में है.यह एक अद्भुत वक्त था, जिस तरह से फिल्म बनी, जिस तरह से हमें बच्चे के बारे में पता चला.'
यामी ने अपनी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग के अनुभव के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा 'यह मानसिक रूप से थका देने वाला था. 'मैं इस पर थीसिस लिख सकती थी. बहुत सारे प्रश्न हैं, पहला काम हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. अगर आप मुझसे मदरहुड और उससे जुड़ी हर चीज के बारे में पूछते हैं, तो मैं वास्तव में नहीं जानती कि अगर आदित्य,लोकेश भैया और सब लोग मेर साथ नहीं होते तो मैं क्या करती?'
यामी गौतम ने साल 2021 में 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी की थी. अब तीन साल बाद दोनों के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम जल्द ही फिल्म 'आर्टिकल 370'में नजर आएंगी. इस फिल्म को आदित्य सुहास ने डायरेक्ट किया और आदित्य धर इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में यामी के अलावा प्रियामनी, इरावती हर्शे, किरण समेत कई स्टार्स हैं. फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Article 370 Trailer OUT: ट्रेलर में चमकीं यामी गौतम और प्रियमणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर ने किया हैरान