एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपने एक नए इंटरव्यू में कहा कि, 'उन्हें फिल्म में छोटी भूमिकाएं और कैमियो करने के लिए बुलाया जाता था. यामी ने फिल्म 'काबिल' (Kaabil) का उदाहरण देते हुए शेयर किया की कैसे पत्रकारों ने उनके लिए कुछ और लिखने के बाद अब उनकी तारीफ की है.
बता दें, फिल्म 'काबिल' में यामी ने ऋतिक रोशन की पत्नी का किरदार निभाया था. जिसमें दोनों ब्लाइंड होते हैं. लेकिन फिल्म में यामी का थोड़ी देर का रोल था. यामी ने कहा, 'मुझे जब 'काबिल' के लिए बुलाया गया तो मुझसे कहा गया फिल्म में आपकी छोटी सी भूमिका होगी. लेकिन 'काबिल' का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात थी.'
यामी ने कहा, 'दर्शकों ने मुझे पसंद किया और अब, जब पत्रकार मुझसे बातचीत करते हैं, तो वे कहते हैं ,'आपने उस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया' लेकिन मैं कहती हूं, नहीं जो बात आप अब कह रहे हैं उस वक़्त नहीं लिखी थी.' यामी ने आगे कहा, 'हॉलीवुड की तरफ हमें देखना चाहिए, वहां बड़े-बड़े एक्टर्स बड़े से बड़े स्टार के काम करने से नहीं कतराते और न ही उन्हें किसी चीज की परवाह होती है वो काम करते हैं और कमाल करके चले जाते हैं. लेकिन बॉलीवुड में इन चीजों को बड़ा दिखाया जाता है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अपकमिंग फिल्म 'लॉस्ट' में दिखाई देंगी जिसमें वह कोलकाता की एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी.
ये भी देखें : Farah Khan को लग्जरी रेस्टोरेंट में हुई बिल भरने की चिंता, रेस्टोरेंट की हॉस्पिटैलिटी देखकर रह गई दंग