पीएम मोदी अपने चुनाव प्रचार के लिए जम्मू पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी भाषण में यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' (Article 370) का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कई अहम और अहम बातें बताईं.
अब यामी गौतम ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. यामी ने अपने इंस्टा हैंडल पर मोदी जी के स्पीक को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 'आर्टिकल 370' फिल्म के बारे में बात करते देखना बेहद सम्मान की बात है. मैं और मेरी टीम वास्तव में उम्मीद करते हैं कि हम सभी इस अविश्वसनीय कहानी को सामने लाकर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.'
बता दें कि पीएम ने अपनी स्पीच में फिल्म को लेकर कहा कि अब 370 को लेकर एक फिल्म आने वाली है. मुझे नहीं पता कि फिल्म कैसी है. कल ही मैंने टीवी पर फिल्म के बारे में देखा. अब पूरी दुनिया में आपकी जय-जयकार होने वाली है. यह अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी.'
फिल्म 'आर्टिकल 370' कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की कहानी पर है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.
ये भी देखें - Rupali Ganguly ने अपने दिवगंत को-एक्टर Rituraj Singh के लिए लिखा इमोशनल नोट