Yami Gautam wants her child to brace their traditions and rituals: एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर चर्चा में है. यामी गौतम और आदित्य धर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि अपने बच्चे को उसी संस्कृति और परंपराओं के करीब रखना चाहती है, जिसमें वे पली-बढ़ी हैं.
यामी ने कहा कि वे चाहती हैं कि उनका बच्चा भी उसी तरह भारतीय त्योहारों की भावनाओं और परंपराओं को समझे और सीखे, जिस तरह से वे और उनके पति आदित्य धर करते हैं. यामी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि एक माता-पिता के रूप में आप हमेशा चाहते हैं कि आपका बच्चा उन्हीं परंपराओं और रीति-रिवाजों में बड़ा हो, जिसमें आप पले-बढ़े हो. आदित्य और मैं भी ऐसा ही चाहेंगे'
यामी ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे अपनी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान होली के त्योहार के बारे में बात करते हुए यामी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, उनकी मां उन्हें बालों और चेहरे पर तेल लगाए बिना बाहर नहीं भेजती थीं. क्यों कि उस वक्त ऑर्गेनिक रंगों का चलन नहीं था, इसलिए त्योहार मनाने के बाद उनमें रंग के दाग रह जाते थे. घर लौटने पर वे घर की बनी गुझिया खूब खाते, जिसका स्वाद वह कभी नहीं भूल सकतीं.
यामी गौतम ने आदित्य धर से लॉकडाउन के दौरान शादी की थी. दोनों की शादी बेहद ही सादगी के साथ 4 जून 2021 को हुई थी.यामी गौतम बहुत जल्द अपने पहले बच्चा को जन्म देने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.
इस इवेंट में एक्ट्रेस के पति आदित्य धर उनको बहुत ही प्यार से संभालते हुए नजर आए थे. इसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी.
ये भी देखें : Priyanka Chopra होली पार्टी में निक जोनस के साथ ढोल की थाप पर थिरकती दिखीं, मालती को गोद में लेकर दिए पोज