एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने कहा कि इंडस्ट्री में ज्यादा काम पाने के लिए शारीरिक रूप बदलना एक पर्सनल चॉइस होना चाहिए न कि किसी का फरमान. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में यामी ने कहा कि उन्हें नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी. उन्होंने बताया ये बहुत सारी सलाह में से एक थी.
उन्होंने कहा कि 'वो सौंदर्य मानकों के प्रति लोगों के जुनून से हैरान हैं और ज्यादा काम पाने के लिए अपना रूप बदलने की सलाह देने की टॉक्सिक साइकल को तोड़ने की जरूरत है. दूसरों के चेहरे के साथ लोगों का जुनून क्या है? ऐसी लड़कियां हैं, जो लोग इसे गंभीरता से लेते हैं लेकिन मुझे ये बेहद बुरा लगता है.'
यामी का यह भी मानना है कि ऐसे मामलों में लोगों की पसंद का भी सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'मेरा मतलब है, यह एक व्यक्तिगत पसंद है, हर किसी के लिए, मैं किसी और पर टिप्पणी करने वाली कोई नहीं हूं. मुझे लगता है कि अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो यह आपकी पसंद होनी चाहिए.
यह किसी की ओर से नहीं आना चाहिए, कि,ओह, यह वही है जो आपको करने की आवश्यकता है तो आप कास्ट हो जाएंगे या बेहतर दिखेंगे.' मैं इन सब बातों से सहमत नहीं हूं.'
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan बनीं Brand Ambassador, रेड ड्रेस में दिखा जबरदस्त अंदाज