Yash As Ravana: कन्नड इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'रामायण' (Ramayana) में रावण का रोल करने से इंकार कर दिया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लीड रोल प्ले करने की खबरें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यश को ये रोल ऑफर किया गया था जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड भी थे लेकिन उनकी टीम ने इस रोल को ना करने की सलाह दी. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने महसूस किया कि उनके फैंस यश को एक निगेटिव भूमिका निभाते हुए देखकर खुश नहीं होंगे, भले ही वह रावण जैसे शक्तिशाली विरोधी की ही क्यों न हो.
ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 'यश इसे करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. राम का रोल प्ले करने की तुलना में रावण की भूमिका निभाना उसके लिए ज्यादा चैलेंजिंग है. चूंकि रणबीर कपूर को रामा का किरदार निभाने के लिए चुना गया है, यश बोर्ड पर आने के लिए और भी एक्साइटेड थे. लेकिन तब उन्हें उनकी टीम ने इसे ना करने की सलाह दी. उन्होंने महसूस किया कि उनके फैंस यश को एक निगेटिव भूमिका निभाते हुए देखकर खुश नहीं होंगे, भले ही वह रावण जैसे शक्तिशाली विरोधी की ही क्यों न हो.'
नितेश तिवारी के बड़े प्रोजेक्ट 'रामायण' में भगवान श्री राम का रोल बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ऑफर किया गया है. वहीं सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट का नाम सामने आया है. बता दें कि रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इससे पहले अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.
रावण की कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई है.यश ने तो रावण बनने से इनकार कर दिया है. अब देखना होगा कि इस रोल के लिए किसे ऑफर किया जाता है. कहा जा रहा है कि फिल्म दिसंबर से फ्लोर पर जाएगी.
ये भी देखें : Prabhudheva एक बार फिर बने पिता, बेटी के जन्म पर कहा- 'बहुत खुश और कंप्लीट महसूस कर रहा हूं'