Rani Mukherji and Aditya Chopra love story: कैमरे के सामने अपनी एक्टिंग और आवाज के जादू से लोगों का दिल जीतने वालीं बॉलीवुड की बबली गर्ल रानी मुखर्जी...और कैमरे के पीछे अपने डायरेक्शन से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले फिल्म मेकर आदित्या चोपड़ा... की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनकी फिल्मों के हीरो की तरह उन्हें भी अपने प्यार को पाने के लिए पापड़ बेलने पड़े. क्या आप जानते हैं रानी संग अफेयर की वजह से आदित्य को उनके पिता और फिल्म मेकर यश चोपड़ा ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था?
जी हां...कहा जाता है कि बतौर एक्ट्रेस रानी को पसंद करने वाले यश चोपड़ा रानी और आदित्य के रिश्ते से खुश नहीं थे. दरअसल आदित्य की पहली वाइफ पायल, उनके माता-पिता यानी पामेला और यश के काफी करीब थी. वह नहीं चाहते थे कि रानी मुखर्जी के साथ शादी करने के लिए आदित्य पायल को तलाक दे.
दरअसल, रानी से शादी करने से पहले 2001 में आदित्य ने अपने बचपन की दोस्त पायल खन्ना से शादी की थी. 2009 में दोनों का तलाक हो गया. लेकिन दोनों के तलाक से पहले ही रानी और आदित्य के अफेयर की चर्चा होने लगी थी. सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की खबरों ने आग लगा दी और रानी मुखर्जी को घर तोड़ने वाला तक बताया गया. हालांकि अपने इंटरव्यू में रानी ने बताया था कि पायल और आदित्य की तलाक के बाद ही उन्होंने डायरेक्टर को डेट करना शुरू किया था.
यश को भी दोनों के रिश्ते से ऐतराज था. बस फिर क्या था यश चोपड़ा ने बेटे को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. मां-बाप की नामंजूरी के चलते आदित्य घर छोड़ कर होटल में रहने लगे थे. खबरों की मानें तो वो साल भर तक होटल में रहे.
लेकिन जब मां पामेला आदित्य को याद करने लगीं और उनके बिना नहीं रह पाई तो अपनी ममता से मजबूर पामेला ने उन्हें वापस बुला लिया. बताया जाता है कि आदित्य इस शर्त पर घर वापस आए थे कि परेंट्स उनकी पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देंगे.
यश चोपड़ा को अपने बेटे आदित्य चोपड़ा के प्यार के आगे झुकना पड़ा और वो दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए. आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने साल 2014 में इटली में शादी की. दोनों एक बेटी के पेरेंट्स हैं जिनका नाम आदिरा है.
ये भी देखें : Kamal Haasan ने फिल्म 'The Kerala Story' को बताया एक प्रोपेगेंडा फिल्म, कहा- वास्तव में सच होना चाहिए