Yash Can Join Brahmastra 2:KGF 2 की रिलीज़ के बाद से ही फैंस साउथ सुपर स्टार यश के अगले प्रोजेक्ट के बार में पता करने के लिए बेकरार हैं. 'KGF 2' की रिलीज़ को 6 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक एक्टर ने किसी भी फिल्म के बारे में अनाउंस नहीं किया है. हालांकि अब उन्हें लेकर खबर आ रही है कि यश को बॉलीवुड से दो बड़े ऑफर्स मिले हैं.
पिंक विला की रिपोर्ठ के मुताबिक यश को जो फिल्में ऑफर हुई हैं उनमें पहली फिल्म है अयान मुर्खजी की 'ब्रह्मास्त्र 2' ( Brahmastra 2). दूसरी फिल्म है राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'कर्ण' (Karna). मगर अब तक यश ने किसी फिल्म को हां नहीं किया है.
'ब्रह्मास्त्र 2' ( Brahmastra 2) में देव के किरदार के लिए अब तक रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन का नाम सामने आ चुका है. अब इस रोल के लिए यश का नाम सामने आ रहा है. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
सिर्फ 'ब्रह्मास्त्र' ही नहीं बल्कि एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP भी यश को 'कर्ण' (Karna) के लिए बोर्ड पर लाना चाहते हैं. ये कथित तौर पर महाभारत पर आधारित एक पौराणिक महाकाव्य होगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, यश को दो पार्ट की महाकाव्य गाथा में लीड रोल निभाने के लिए संपर्क किया गया है.
KGF 2 की रिलीज़ से पहले यश एक फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे. मगर KGF 2 की भारी सफलता के बाद वो बातचीत रुक गई है. क्योंकि यश को पता है कि जनता की उम्मीदें उनसे बढ़ गई हैं. ऐसे में वो अपनी आगे की प्लानिंग बहुत ध्यान से कर रहे हैं.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने BCCI के फैसले को बताया- बढ़िया फ्रंट फुट शॉट, अक्षय-अनुष्का समेत कई सेलेब्स ने की तारीफ