कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) ने हाल में ही अपना 38वां बर्थडे मनाया. उनके बर्थडे के खास मौके पर फैंस के बीच जश्न का माहौल रहा. इस दौरान एक दुखद घटना भी घटी, जिसमें एक्टर के तीन फैंस की बैनर लगाने के दौरान करंट लगने सो मौत हो गई.
इस घटना के बाद निराश यश को रहा नहीं गया. वो तुरंत ही अपने तीनों फैंस के परिवार से मिलने पहुंच गए. तीनों कर्नाटक के गडग जिले में यश को बर्थडे विश करने के लिए बैनर लगा रहे थे. फैंस के परिवार से मिलकर वो यश ने उन्हे सांत्वाना भी दिया. इस दौरान यश को सिंपल सफेद शर्ट में देखा गया और उनके बाल पीछे बंधे हुए थे.
पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के गडग जिले में रविवार रात तीन युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. तीनों फैंस एक्टर यश का एक बड़ा फ्लेक्स यश को शुभकामनाएं देने के लिए लगा रहे थे. इस दौरान फ्लेक्स बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उन्हें करंट लग गई और मौत हो गई. यह घटना जिले के लक्ष्मेश्वर तालुक के सुरंगी गांव में हुई.मृतक व्यक्तियों की पहचान हनमंता हरिजन (21), मुरली नदाविनमणि (20), नवीन गाजी (19) के रूप में की गई है. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक्टर यश सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इसलिए फैंस ने आधी रात को गांव के अंबेडकर नगर में कटआउट लगाने की योजना बनाई. बड़ा कटआउट लगाते समय कटआउट बिजली के तार से टकरा गया और कटआउट पकड़ने वाले युवक को करंट लग गया. इससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना लक्ष्मेश्वर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई.
बात एक्टर की वर्क फ्रंट की करें तो यश ने प्रशांत नील अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'केजीएफ' और 'केजीएफ 2' में धमाल मचाया था. जहां उन्होंने रॉकी भाई की भूमिका निभाई. ऐसी खबर भी है कि यश नितेश तिवारी की महाकाव्य के आगामी रूपांतरण में रावण की भूमिका निभाएंगे, जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी भी राम और सीता की भूमिका निभाएंगे.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan अगले प्रोजेक्ट में Vishal Bhardwaj की फिल्म में आएंगे नजर? एटंरटेनमेंट का होगा नया तड़का