ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) और यश राज फिल्म्स (YRF) को बीच साझेदारी हुई, जिसके बाद अब दोनों मिलकर दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं. यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे कन्फर्म किया है. उन्होंने इसे एंटरटेन के नए चैप्टर की शुरुआत बताई है.
यशराज फिल्म्स ने लिखा- 'भारत में नई मनोरंजनक कहांनियां पेश करने के लिए नेटप्लिक्स और यश राज फिल्म्स ने साझेदारी की है. जल्द ही मनोरंजन का नया अध्याय शुरू होने वाला है.' यश राज फिल्म्स की शुरुआत दिवंगत फिल्ममेकर और डायरेक्टर यश चोपड़ा ने की थी. इसके बैनर तले कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई गई. प्रोडक्शन कंपनी को अब उनके बेटे आदित्य चोपड़ा संभाल रहे हैं.
यश राज फिल्म्स के बैनर 'लम्हे', 'मोहब्बतें', 'दीवार', 'सिलसिले', 'कभी-कभी', 'चांदनी,' 'डर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,' 'जब तक है जान' जैसी कई सफल फिल्में बनाई गई. यश चोपड़ा ने साल 2012 में 21 अक्तूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हिंदी सिनेमा में यश राज फिल्म्स को 50 से ज्यादा साल हो गए हैं.
यश चोपड़ा को लेकर एक कहानी मशहूर है कि वे महज 200 रुपये लेकर मुंबई आए थे. इन पैसों को देते हुए उनकी मां ने कहा था कि तुम भाई के साथ रहोगे, लेकिन इनकी जरूरत पड़ेगी. YRF की पहली फिल्म 1973 में आई राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी अभिनीत 'दाग: द पोयम ऑफ लव' थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई. यशराज फिल्म्स की पहली फिल्म ही हिट फिल्म थी, जिसके लिए यश चोपड़ा को तीसरी बार बेस्ट फिल्म डॉयरेक्टर का अवॉर्ड मिला था.
ये भी देखिए: 'Singham 3': Ajay Devgn की फिल्म में Arjun Kapoor ने ली एंट्री? विलेन के किरदार में आएंगे नजर