फिल्म 'रामायण' को लेकर फैंस में गजब का एक्साइटमेंट बना हुआ है. फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस बीच खबर आई थी कि फिल्म में यश ने अपने रोल रावण को मना कर दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि यश फिल्म रामायण को प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के साथ प्रोड्यूस करेंगे. फिलहाल यश फिल्म में रावण के रोल में नहीं दिखाई देंगे.
भारतीय एक्टर-निर्माता यश के मॉन्सटर माइंड क्रिएशन्स और निर्माता नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो ने ग्लोबल ऑडियंस के लिए भारतीय महाकाव्य 'रामायण' पर बन रही फिल्म के लिए काम करना शुरु कर दिया है.
यश, नमित मल्होत्रा के साथ मिलकर मच अवेटेड फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं. हाल ही में, नमित की प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज और यश की मॉन्स्टर माइन्ट क्रिएशंस ने रामायण के लिए हाथ मिलाया है.
वैराइटी के मुताबिक , यश ने रामायण का निर्माण करने पर कहा, 'मैं हमेशा से ऐसी फिल्में बनाना चाहता था, जो ग्लोबल लेवल पर इंडियन सिनेमा को प्रदर्शित करे. इसीलिए मैंने सबसे अच्छे वीएफएक्स स्टूडियो में से एक के साथ हाथ मिलाने के लिए LA गया और मुझे खुशी एक भारतीय के साथ जुड़कर खुशी हुई नमित और मैंने बहुत चर्चा की और किस्मत से भारतीय सिनेमा के प्रति दृष्टिकोण पर हमारा तालमेल एकदम मेल खाता है.'
यश ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस महाकाव्य को सम्मान के साथ बड़े पैमाने पर सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाए, लेकिन इसका कोर कहानी, इमोशन और मूल्यों को ईमानदारी के साथ इसका चित्रण करना होगा.
ये भी देखें: Babil Khan को आई दिवगंत पिता और बॉलीवुड स्टार Irrfan Khan की याद, शेयर की मां के साथ अनदेखी तस्वीर