Yashraj Mukhate: 'रसोड़े में कौन था' (Rasode Mein Kaun Tha) , 'बोरिंग डे'(Boring Day) और 'पॉवरी हो रही है' (Pawri Hori Hai) जैसे पॉपुलर रैप सॉन्ग बनाने वाले यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय मशहूर हस्तियों को प्रभावित करने वाले यशराज ने अब संगीत उस्ताद सलीम और सुलेमान मर्चेंट (Salim and Sulaiman Merchant) के साथ मिलकर गाना बनाया जो मील का पत्थर साबित हुआ.
दरअसल, यशराज का ये पहला ऑफिशियल गाना 'कहानियां' (Kahaaniyaan) न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड (New York’s Times Square Billboard) पर दिखाया गया है. इस गाने को आवाज और कंपोज यशराज ने ही दिया.
सफलता का एक और मानक हासिल करते हुए, बॉलीवुड संगीत निर्माताओं सलीम और सुलेमान के सहयोग से यशराज मुखाटे का पहला संगीत वीडियो दुनिया भर में प्रतिष्ठित बिलबोर्ड में से एक में शामिल हो गया.
यशराज का गाना 'कहानियां' निर्माता के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है और दिखाया है कि वह अपने आस-पास के वातावरण से कैसे प्रेरणा लेते हैं. सलीम और सुलेमान के साथ काम करते हुए, यशराज ने गाने को कंपोज किया और आवाज दी. इसकी आकर्षक धुनों और जोशीले गीतों को संगीत प्रेमियों से अपार सराहना मिली.
मुखाते ने मुंबई के एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के बोल पर गाना कंपोज़ किया है. इस ब्रोकर का नाम भावेश कावरे है. भावेश वीडियो में मुंबई की अलग-अलग प्रॉपर्टीज के बारे में अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को समझाते नजर आ रहे हैं. उनके इसी अंदाज को यशराज ने एक क्लासिकल टच देकर काफी इंटरेस्टिंग बना दिया है. उन्होंने भावेश के डायलॉग्स को क्लासिकल बीट से जोड़ा है, जो सुनने में काफी मजेदार और अच्छा लग रहा है.
ये भी देखें: Gurugram में हिंसा पर Dharmendra और Sonu Sood ने दी प्रतिक्रिया, 'ये क्या हो रहा है'