Year Ender 2022: लता मंगेशकर से लेकर राजू श्रीवास्तव तक, इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

Updated : Dec 31, 2022 16:14
|
Editorji News Desk

Year Ender 2022: संगीत के दिग्गजों से लेकर फेमस एक्टर्स तक, हमने इस साल कई मशहूर हस्तियों को खोया है.  अब, जब हम इस साल को अलविदा कह रहे हैं, आइए कुछ ऐसे दिग्गजों को याद करें जो हमें छोड़कर चले गए. 

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 06 फरवरी 2022)
'क्वीन ऑफ मेलोडी' और 'इंडियन नाइटिंगेल' के रूप में भी जानी जाने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर सिंड्रोम से निधन हो गया था. 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें अपने पूरे करियर में कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया.उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 

बप्पी लहरी (27 नवंबर 1952 –15 फरवरी 2022)
बप्पी दा, एक भारतीय गायक, संगीतकार और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर थे. 15 फरवरी को मुम्बई में 69 साल की उम्र में उनका ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के कारण निधन हो गया. दिवंगत गायक ने 'चलते चलते', 'डिस्को डांसर' और 'ओह ला ला' जैसे हिट डिस्को नंबर से फैंस को अपना दीवाना बना लिया. 

केके (23 अगस्त 1968 – 31 मई 2022)
मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, उनका 31 मई को 53 साल की उम्र में निधन हो गया था. कोलकाता के नज़रूल मंच ओडिटोरियम में एक लाइव म्यूजिकल प्रोग्राम के कुछ घंटे बाद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी.  उनके सबसे यादगार गानों में, 'यारों दोस्ती' (पल, 1999) और 'तड़प तड़प के' (हम दिल दे चुके सनम, 1999) जैसे गाने शामिल हैं. 

राजू श्रीवास्तव (25 दिसंबर 1963 – 21 सितंबर 2022)
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते हुए र्कार्डियक अरेस्ट के बाद वो गिर गए थे. इसके बाद राजू एक महीने से ज्यादा वक्त तक अस्पताल में भर्ती रहे. लाफ्टर चैलेंज शो से उनको घर-घर में पहचान मिली. स्टेज पर निभाया गजोधर भैया का किरदार इतना फेमस हुआ कि लोग उनको इसी नाम से जानने लगे. 

सिद्धू मूस वाला (11 जून 1993 – 29 मई 2022)
शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है, एक संगीतकार, रैपर और गीतकार थे. उन्हें पंजाबी संगीत और सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है. सिद्धू को पॉप इंडस्ट्री में सबसे बड़े उभरते नामों में से एक माना जा रहा था.  मनसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को उसकी हत्या कर दी गई थी. 

पंडित बिरजू महाराज (4 फरवरी 1938 – 16 जनवरी 2022)
प्रसिद्ध कथक डांसर, संगीतकार और गायक पंडित बिरजू महाराज का 83 साल की उम्र में 17 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में उनके घर पर निधन हो गया था. उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है. उनके शिष्य उन्हें प्यार से पंडित-जी या महाराज-जी कहते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में कुछ सबसे मशहूर गानों की रचना और कोरियोग्राफी की है. जिनमें 'देवदास' से 'कहे छेड़ मोहे', 'बाजीराव मस्तानी' से 'मोहे रंग दो लाल' जैसे गाने शामिल हैं. 

तबस्सुम (9 जुलाई 1944 – 18 नवंबर 2022)
एक्ट्रेस और  दूरदर्शन के फेमस टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' की होस्ट तबस्सुम का 18 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 78 साल की थीं. 

ये भी देखें : Anant Ambani का Radhika Merchant संग राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुआ रोका, वायरल हो रही हैं तस्वीरें 

Year Ender 2022Bappi LahiriRaju SrivastavaLata MangeshkarKK passes away

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब