नए साल की पार्टी हमेशा मजेदार होती है, लेकिन सोफे पर कंबल में लिपटे और दिल को छू लेने वाली फिल्म देखने का मजा ही कुछ और होता है.
तो आईए हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हे हम नए साल की पूर्व संध्या पर देख सकते हैं.
'कला' (Qala - नेटफ्लिक्स)
कलाकार : बाबिल खान और तृप्ति डीमरी
डायरेक्टर :अन्विता दत्ता गुप्तन
कहानी - कला को डायरेक्टर अन्विता दत्त ने बनाया है. अन्विता ने एक चित्रकार और संगीतकार के रूप में ये फिल्म बनाई है. कश्मीर की वादियां और मुंबई में सेट्स के साथ 40 के दशक के ग्रामोफोन म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स को इसमें दिखाया गया है. इंसान सबसे भाग सकता है लेकिन अपने आप से नहीं और कैसे अपना पाप खुद को ही सजा देता है.
'सीता रामम' (Sita Ramam - डिज़्नी+ हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो)
कलाकार : दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर
डायरेक्टर : सी अश्विनी दत्त
कहानी - दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर स्टारर इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक अनाथ सैनिक लेफ्टिनेंट राम की जिन्दगी बदल जाती है, जब उसे सीता नाम की एक लड़की का लेटर मिलता है.
'गुडबाय' (Goodbye - नेटफ्लिक्स)
कलाकार : रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन, सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी और एली अवराम
डायरेक्टर : विकास बहल
कहानी - विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म से रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी और एली अवराम भी लीड रोल में हैं. यह कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म भल्ला परिवार की एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें अपने प्रियजन को खोने के बाद के दुख और आत्म-खोज को दिखाया गया है.
'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2 - नेटफ्लिक्स)
कलाकार : कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी
डायरेक्टर : अनीस बज्मी
कहानी - 'भूल भुलैया 2' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म 'भूल भुलैया' का दूसरा पार्ट है. जिसमें कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. फिल्म अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म में खतरनाक आत्मा मंजुलिका के साथ काफी मनोरंजक सीन हैं. फिल्म में कॉमेडी भी अच्छी दिखाई गई है.
'777 चार्ली' (777 Charlie - वूट और अमेज़न प्राइम वीडियो)
कलाकार : रक्षित शेट्टी , संगीता श्रृंगेरी , राज बी शेट्टी , दानिश सैत और बॉबी सिम्हा
डायरेक्टर : किरनराज के
कहानी - किरनराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक शख्स धर्मा (रक्षित शेट्टी) और उसके कुत्ते चार्ली के बीच के इमोशनल रिलेशन को दिखाया गया है. धर्मा की जिन्दगी तब बदल जाती है जब वह एक आवारा चार्ली को गोद लेता है जो उसके जीवन में खुशी और रोमांच लाता है. फिल्म को कई भाषाओं में डब किया गया है.