Year Ender: साल 2022 की कुछ खास फिल्में, जिसे लोगों ने दिया खूब प्यार

Updated : Dec 16, 2022 13:25
|
Editorji News Desk

Most Popular Indian Movies of 2022 : इस साल जहां फिल्मों को बायकॉट का सामना करना पड़ा, वहीं कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई है. चाहे  'ब्रह्मास्त्र' हो या 'भूल भुलैया 2' इन फिल्मों ने लोगों से खूब सुर्खियां बटोरी है और बंपर कमाई की है.

तो चलिए आपको बताते है इस साल की 5 हिट फिल्मों के बारे में, जिसे अगर आपने नहीं देखी हो तो जल्द देख लें 

'ब्रह्मास्त्र'

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी रणबीर कपूर द्वारा निभाए गए शिवा के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो प्यार और आत्म-खोज की तलाश में निकलता है. उस दौरान उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
9 सितंबर, 2022 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने दुनिया भर में ₹431 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जिससे यह आखिरकार 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई है. इस फिल्म के विजुअल इफेक्ट की लोगों ने जमकर तारीफ की है. इस फिल्म में  रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नागार्जुन जैसे सुपरस्टार एक ही स्क्रीन पर नजर आए. 

'द कश्मीर फाइल्स'

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1990 के दशक के दौरान कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन के बारे में है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने एक्टिंग की है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिला है. इसे 11 मार्च 2022 को रिलीज़ किया गया था और इसे कमर्शियल हिट घोषित किया गया था.  फिल्म ने दुनिया भर में ₹340.92 करोड़ की कमाई की है और यह 2022 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

'दृश्यम 2'

अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता स्टारर क्राइम-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया था. यह फिल्म 2015 में आई 'दृश्यम' की सीक्वल है. फिल्म एक जांच और एक परिवार की कहानी को दर्शाती है, जो एक क्राइम केस में निशाने पर होती है. 18 नवंबर, 2022 को रिलीज़ हुई इस फिल्म को आलोचकों  की प्रशंसा और दर्शकों का प्यार भी मिला है. इसने दुनिया भर में ₹291.28 करोड़ का कलेक्शन किया है और 2022 की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म की कमाई का सिलसिला अभी जारी है. 

'भूल भुलैया 2'

अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, हॉरर-कॉमेडी में तब्बू, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने एक्टिंग की है. यह फिल्म 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट है. फिल्म की कहानी कार्तिक आर्यन द्वारा निभाए गए रुहान रंधावा के बारे में है, जिसे मंजुलिका नाम की आत्मा की वापसी से निपटने के लिए एक धोखेबाज होने का नाटक करना पड़ता है. यह फिल्म 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म दुनिया भर में  266.88 करोड़ रुपये की कमाई कर साल 2022 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. 

'गंगूबाई काठियावाड़ी'

बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आई है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी आलिया भट्ट द्वारा निभाए गए रोल गंगूबाई के बारे में है. ये फिल्म  एस. हुसैन जैदी की  लिखी गई किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है.  फिल्म 25 फरवरी, 2022 को रिलीज़ हुई. इस फिल्म का प्रीमियर 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसके थियेटर में रिलीज होने से पहले किया गया था. इसने व्यावसायिक सफलता के रूप में विश्व स्तर पर ₹209.77 से ज्यादा की कमाई की. यह फिल्म 2022 की अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.

ये भी देखें: SS Rajamouli ने कहा कि बॉलीवुड में आ रहे हैं 'कॉर्पोरेट', कामयाबी की भूख कम हो रही है

2022Top Films

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब