जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड म्यूजिक के बिना अधूरा है. रोमांटिक, सैड, डांस और एनर्जी से भरपूर बॉलीवुड में हमें कई गाने सुनने को मिलते हैं. लेकिन इस साल हमारे पास कुछ ऐसे गाने है, जिन्होंने देश भर में धूम मचाई. आइए एक नजर डालते हैं 2022 के कुछ लोकप्रिय हिंदी गानों पर:
केसरिया
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'केसरिया' ने खूब धूम मचाया है. 14 अप्रैल, 2022 को आलिया और रणबीर के शादी के बंधन में बंधने से कुछ घंटे पहले फिल्म के टीजर में केसरिया सॉन्ग को शेयर किया गया था. इसके बाद जुलाई में गाने को पूरी तरह से रिलीज किया गया था. 'केसरिया' को सिंगर अर्जित सिंह ने गाया है और इसके बोल प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.
डूबें
फिल्म 'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडेय और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आए थे. गाने को कौसर मुनीर ने लिखा है और लोथिका झा ने गाया है. गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण को रोमांटिक कमेस्ट्री दिखाई गई हैं.
भूल भूलैया 2
फिल्म 'भूल भूलैया 2' का टाइटल सॉन्ग तनिष्क बागची का रीक्रिएशन था. फिल्म के टाइटल सॉन्ग को अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म 'भूल भूलैया' सुना जा चुका है. कार्तिक आर्यन उर्फ रूह बाबा के स्वैग और डांस मूव्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
रंग सारी
फिल्म 'जुग-जग जियो' के इस सॉन्ग को बेहद पसंद किया गया है. वहीं इस गाने को कियारा अडवाणी और वरुण धवन पर फिल्माया गया है. हालांकि ओरिजनली ये गाना दिवंगत शास्त्रीय गायिका शोभा गुर्टु की लोकप्रिय ठुमरी 'रंगी साड़ी' का गाना है. गाने को कविता सेठ और कनिष्क सेठ ने गाया है.
'ढोलीडा'
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई' में धमाकेदार गरबा सॉन्ग के इस गरबा चार्टबस्टर में आलिया भट्ट का जलवा देखने को मिला था. इस गाने को जान्हवी श्रीमंकर ने गाया हैं.
नाचो-नाचो
राम चरण और जूनियर एनटीआर ने इस गाने में कमाल डांस किया है. यह गाना विशाल मिश्रा और राहुल सिप्लिगुंज का हिंदी संस्करण है। एनर्जी से भरपूर इस सॉन्ग पर हर कोई झूम उठता है.
ये भी देखें: Katrina Kaif ने न्यू अनाउसमेंट के साथ सबको किया क्रिसमस विश, फैंस के बीच शेयर की ये न्यूज