'Yeh Shaadi Nahi Ho Sakti': प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli), शिखा तलसानिया, आधार खुराना और चैतन्य शर्मा (Chaitnya Sharma) ज़ी थिएटर के प्ले 'ये शादी नहीं हो सकती' में काम करने के लिए तैयार हैं. जो विलियम शेक्सपियर की फेमस कॉमेडी 'टेमिंग ऑफ द श्रू' का हिंदी वर्जन है. 90 के दशक की पुरानी यादों से सराबोर इस शो को आकर्ष खुराना ने डायरेक्ट किया है.
इसकी कहानी लवबर्ड्स लक्ष्मण (चैतन्य शर्मा) और प्रिया (प्राजक्ता कोली) के ईर्द गिर्द घूमती है. ये दोनों एक दूसरे से
तब तक शादी नहीं कर सकतेजब तक कि प्रिया की बड़ी बहन पल्लवी (शिखा तलसानिया) की शादी नहीं हो जाती.
19 फरवरी को टाटा प्ले थिएटर पर प्रसारित होने वाले धमाकेदार एंटरटेनर के बारे में बात करते हुए प्राजक्ता कोली कहती हैं, 'मैंने पहले भी थिएटर किया है और आकर्ष के साथ काम करना हमेशा एक ट्रीट रहा है.' उन्होंने कहा कि 'इसे करने में काफी मजा आया.'
वहीं, चैतन्य शर्मा ने कहा कि ये 90 के दशक को पसंद करने वाले लोगों के साथ सभी को पंसद आएगा क्योंकि आज के जमाने में ऐसी कहानियां काफी कम देखने को मिलती हैं.
ये भी देखें : Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और फिरोज नाडियाडवाला ने की मुंबई में मीटिंग