एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी स्टारर फिल्म 'योद्धा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है. हालांकि, फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. 'योद्धा' मेकर्स की उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाई. पहले दिन ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार का सामना करना पड़ा. सिद्धार्थ भी एक्शन से भरे इस फिल्म के जरिए करीब दो साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं.
ओपनिंग कलेक्शन महज 4.25 करोड़ रुपये
बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'योद्धा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 4.25 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई. फिल्म को देख लोगों ने इसका रिव्यू तो अच्छा दिया है, लेकिन इसके बावजूद 'योद्धा' दर्शकों को सिनेमाघरों में खिंचने में असफल साबित हुई. हालांकि, विकेंड पर उम्मीद है कि फिल्म कुछ खास कमाल दिखा पाए और मेकर्स को खुश कर सके. 55 करोड़ रुपये के लागत में बनी फिल्म के कलेक्शन के एक बड़ा चैलेंज बनता दिख रहे है.
बता दें कि फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ के साथ रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी लीड रोल में अपना जलवा दिखा रहे हैं. सिद्धार्थ को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वह काफी वक्त से एक हिट की तलाश में हैं. पिछले 6 सालों में सिद्धार्थ एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाएं हैं. फिल्म को सागर अम्ब्रे ने लिखा है और उन्होंने ही पुष्कर ओझा के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है.
ये भी देखिए: Randeep Hooda राजनीति में रख सकते हैं कदम? 'स्वतंत्र वीर सावरकर' ने बदला एक्टर का मिज़ाज