करीबन दो साल बाद बड़े पर्दे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने फिल्म 'योद्धा' (Yodha) के साथ कमबैक किया है. फिल्म 15 मार्च को रिलीज हो गई है. पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'योद्धा' का कम था. लेकिन दूसरे दिन कमाई में उछाल देखने को मिला है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, योद्धा ने दूसरे दिन 5.75 करोड़ रु. का कलेक्शन किया है, जो कि पहले दिन केवल 4.1 करोड़ रु. था.
वहीं दो दिन के कलेक्शन के बाद भारत में आंकड़ा 9.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 12 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
योद्धा के साथ रिलीज हुई बस्तर की बात करें तो फिल्म केवल 1.05 करोड़ की कमाई ही फिल्म कर पाई है. जबकि कुंग फू पांडा 4 का कलेक्शन 5.86 करोड़ तक हुआ है. बजट की बात करें तो योद्धा 55 करोड़ का हो गया है.
सिद्धार्थ की फिल्म में दिशा पाटनी और राशी खन्ना लीड रोल में हैं. इस एक्शन पैक्ड फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
ये भी देखें: Sidhu Moosewala के घर में गूंजी किलकारियां, मां चरण कौर ने बेटे को दिया जन्म...पिता ने शेयर की पहली फोटो