एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी स्टारर फिल्म 'योद्धा' अपने ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. अब वो घर बैठे इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं. 'योद्धा' का प्रीमियर अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर 27 अप्रैल, 2024 से किया जा रहा है. हालांकि, दर्शकों को ये फिल्म मुप्त में नहीं दिखाई जाएगी. इसके लिए उन्हें 349 रुपये के शुल्क पर किराए पर लेना होगा.
'योद्धा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं, तो पैसे देकर देख सकते हैं. वहीं, अगर आप इसे फ्री में देखना चाहते हैं, तो आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर को फिल्म देखना शुरू करने के लिए 30 दिन की विंडो दी जाएगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कात्याल को एक रोमांचक बचाव अभियान पर आधारित है.सिद्धार्थ ने एएनआई से बात करते हुए कहा था, 'योद्धा एक पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है. मुझे लगता है कि इसमें मेरे सबसे अच्छे एक्शन दृश्य हैं जो मैंने पिछले एक दशक में किए हैं.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' को सागर अम्ब्रे ने लिखा है और उन्होंने ही पुष्कर ओझा के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने प्रोड्यूस किया है. साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'थैंक गॉड' के डेढ़ साल बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्माता करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन इस फिल्म की असफलता ने उनके करियर में रुकावट डाल दी है.
ये भी देखिए: Lara Dutta ने फिल्मों में अपने किरदार को लेकर कही ये बड़ी बात, इस सीरीज से किया अपना ओटीटी डेब्यू