Yodha Teaser: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म 'योद्धा' (Yodha) का टीजर रिलीज हो चुका है, जो काफी धमाकेदार है.
टीजर की शुरुआत प्लेन हैइजैक वाले सीन से होती है और प्लेन के अंदर अफरातफरी वाला माहौल. इसी के साथ कुछ सीन में सिद्धार्थ आतंकियों पर वार करते हुए जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. बीच में दिशा एयर होस्टेस की भूमिका में हैं. ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस टीजर से ठीक पहले हवा में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था और इसी के साथ टीजर की रिलीज डेट की घोषणा हुई थी. बताया गया था कि इस पोस्टर रिलीज ने इतिहास रच दिया क्योंकि इसे 13,000 फीट की ऊंचाई पर हवा में लहराया गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी रही थी.उस वीडियो में टीम पोस्टर लॉन्च करने के लिए दुबई में स्काइडाइविंग करते नजर आ रही थी.
ये भी देखें: Sushmita Sen को मिस यूनिवर्स बनने के बाद नहीं मालूम थी टेबल मैनर्स, कहा - बहुत अजीब महसूस हुआ था