एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी स्टारर फिल्म 'योद्धा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से एक ओर जहां खूब प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग इसे सिद्धार्थ का गलत च्वाइस बता रहे हैं. लोग फिल्म देखकर इसके रिव्यू सोशल मीडिया साइट एक्स पर दे रहे हैं. आइए, आपके फिल्म देखने से पहले हम आपको लोगों का रिव्यू दिखाते हैं.
एक्स पर एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा- 'योद्धा' एक अच्छी एक्शन एंटरटेनर और देखने लायक अच्छी फिल्म है. हमेशा की तरह सिद्धार्थ ने बेहतरीन काम किया है. राशि खन्ना अच्छा काम करती हैं और दिशा पटानी फायर थीं.'
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'कुल मिलाकर फिल्म देखने में अच्छी है. कहानी में कई मोड़ और मोड़ हैं, इस एक्शन थ्रिलर मूवी अधिक समय तक आपका ध्यान आकर्षित करती है. सिद्धार्थ के करियर का सर्वश्रेष्ठ काम है.'
'योद्धा' की तारीफ में एक यूजर ने लिखा- 'फिल्म रोमांच से भरपूर है. एक्शन अच्छा है लेकिन कहानी कमजोर और बुनियादी है, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.'
एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अभी-अभी 'योद्धा' देखी और यह सभी उम्मीदों से बढ़कर रही! सिद्धार्थ मल्होत्रा, आपके शानदार प्रदर्शन के लिए नमन!'
अंत में एक ने फिल्म को डिजास्टर बताते हुए लिखा- 'ख़राब प्रदर्शन, ख़राब वीएफएक्स और ख़राब निर्देशन. इस बकवास के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर ख़त्म हो जाएगा.'
'योद्धा' का निर्देशन सागर आंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है. फिल्म एक सैनिक की कहानी को बताता है, जो विमान के अपहरण के बाद यात्रियों को आतंकवादी से बचाने में लगा हुआ है. 'योद्धा' ने एडवांस बुकिंग में 1.33 करोड़ की कमाई की थी.
ये भी देखिए: Elvish Yadav ने फैंस से क्यों मांगी माफी? Munawar Faruqui को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान