फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज को कोरोना की वजह से टालना पड़ा था अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
फिल्म से सामने आई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फोटो ने फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वायर फोटो में रणबीर और आलिया दोनों एक दूसरे का हाथ थामे एक दूसरे में खोए हुए नज़र आ रहे हैं.
फिल्म से ये रियल लाइफ कपल पहली बार रील लाइफ में भी स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.
ये भी देखें:Ranveer Singh और Alia Bhatt ने गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने 'धोलिदा' पर ठुमके लगाए, देखें VIDEO
'ब्रह्मास्त्र' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. अयान मुखर्जी इससे पहले 'ये जवानी है दीवानी' का निर्देशन भी कर चुके हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी फिल्म का हिस्सा हैं.खबरें तो ये भी हैं कि शाहरुख खान का कैमियो भी दर्शकों को देखने को मिल सकता है
करण जौहर के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी. रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह 'शमशेरा' फिल्म में भी नजर आएंगे. इसके अलावा श्रद्धा कपूर व लव रंजन के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर भी वह काम कर रहे हैं.