साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) के लाखों फैंस हैं. अपनी कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके प्रभास का फेम सिर्फ साउथ इंडस्ट्री तक ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड में छा चुका है. प्रभास उन स्टार्स में हैं जिनके साथ बॉलीवुड डायरेक्टर्स से लेकर ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस तक सभी काम करने की इच्छा जाता चुके हैं. लेकिन क्या प्रभास के चाहने वाले उन्हें निजी तौर पर जानते हैं.
प्रभास का पूरा नाम
दक्षिण भारतीयों को लंबे नामों के लिए जाना जाता है वहीं प्रभास का भी पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है. प्रभास का जन्म फिल्म निर्माता यू सूर्यनारायण राजू और उनकी पत्नी शिव कुमारी के घर हुआ था. प्रभास ने श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद से बी.टेक में ग्रेजुएशन किया है.
600 दिनों तक की शूटिंग
जहां सारे एक्टर्स एक साल में दो तीन फ़िल्में देते हैं वहीं प्रभास एक साल में एक फिल्म करते हैं. प्रभास ने 'बाहुबली' के लिए 600 दिनों तक शूटिंग की थी. उन्होंने 5 साल तक कई फ़िल्में और विज्ञापनों के ऑफर्स ठुकरा दिए थें.
मैडम तुसाद में है स्टेचू
म्यूजियम मैडम तुसाद में स्टेचू होना एक बड़ी बात मानी जाती हैं. वहीं प्रभास साउथ के पहले स्टार है जिनका मैडम तुसाद में स्टेचू है. प्रभास का सितारा उनकी फिल्म 'बाहुबली' चमका था. उनके इस स्टारडम ने रजनीकांत और कमल हासन जैसे दिग्गज स्टार को पीछे छोड़ दिया था.
राजकुमार हिरानी के हैं फैन
प्रभास सिनेमा के दीवाने हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि वह फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी के बहुत बड़े फैन हैं. एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास ने बताया था कि उन्होंने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और '3 इडियट्स' को करीब 20 बार देख चुके हैं.
ये भी देखें : Shehnaaz Gill ने Vicky Kaushal साथ शेयर की पोज देते हुए फोटोज, दिया ये मजेदार कैप्शन
बॉलीवुड डेब्यू
शायद ही यह बात किसी को पता हो की प्रभास ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत एक कैमियों से की थी. उन्होंने अजय देवगन की 2014 में आई फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में एक कैमियो किया था, जिसे प्रभुदेवा ने निर्देशित किया था.