एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मनाली में अपने सपनों का घर बनाया है, जहां से एक्ट्रेस अक्सर पहाड़ों में आलीशान घर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए मनाली में उनके घर में बने मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक रंगीन विंटेज दरवाजा और एक बड़े शिवलिंग की झलक दिखाई गई है. मंदिर का दरवाजा काफी पूराना लग रहा है, जिसमें भगवान की कई तस्वीरें बनी दिख रही है.
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के दीवार पर एक पुराने जमाने का रंगीन हाथ से पेंट किया हुआ दरवाजा है, जिस पर कई हिंदू देवताओं के चित्र हैं. और फिर मंदिर के अंदर देखा सकता है कि, जिसमें एक चबूतरे पर भगवान गणेश, देवी दुर्गा की मूर्तियां रखी हुई हैं और मंदिर के बीच में एक बड़ा शिवलिंग रखा हुआ है. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'कनिष्क का आश्चर्यजनक विंटेज दरवाजा. मनाली में मेरे घर का मंदिर दिव्य दिखता है.'
पिछले साल कंगना को दो फिल्मों में देखा गया था, जिसमें तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' और उनकी एक्शन फिल्म 'तेजस' शामिल है. 'तेजस' में कंगना ने मुख्य वायु सेना पायलट की भूमिका निभाई थी. यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पाई.
इस साल कंगना अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसमें अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण के रूप में, श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में, अशोक छाबड़ा को मोरारजी देसाई के रूप में, महिमा चौधरी को पुपुल जयकर के रूप में, मिलिंद सोमन को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में, विशाख नायर को संजय गांधी के रूप में और स्वर्गीय सतीश कौशिक को जगजीवन राम के के रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Madhuri Dixit अपनी फिल्म 'पंचक' की रिलीज से पहले पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, पति और बच्चे भी दिखे साथ