एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja ) एक यूट्यूबर को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में आनंद ने ऑनलाइन उनकी और उनकी पत्नी की इमेज को खराब करने का आरोप लगाया है. दरअसल, यूट्यूबर रागिनी ने कुछ महीने पहले सोनम कपूर के पब्लिक में दिए गए बयान का मजाक उड़ाते हुए उन पर निशाना साधा था और उन्हें काफी रोस्ट किया था. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो गई थी.
खास बात ये रहे कि नोटिस के बाद रागिनी की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है, जो पहले 7 हजार थी वो अब 37 हजार तक पहुंच गई. नोटिस के बाद आने के बाद रागिनी ने वापस से कपल का मजाक उड़ाया, हालांकि ये वीडियो अब डिलीट कर दी गई है. नोटिस के बाद नेटिजन्स सोनम कपूर को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'डिलीट मत करो. आपने इन 12 मिनटों में सोनम कपूर से ज्यादा समझदारी दिखाई है.' दूसरे ने कहा, 'तुमने उनका एक बड़ा मूर्खतापूर्ण काम मिस कर दिया. 'कॉफी विद करण' में उन्होंने खुद को एक आइकन बताते हुए कहा था कि, 'लोग 40 और 50 की उम्र पार करने के बाद आइकन बनते हैं, लेकिन मैं इतनी कम उम्र में एक आइकन बन गई.'
ये भी देखिए: Sam Bahadur का ट्रेलर देख दिल दे बैठी Alia Bhatt, Vicky Kaushal के साथ खास पल को किया याद