इस महीने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी खूब चर्चा में रही. 23 जून सोनाक्षी सिन्हा सिविल मैरिज के जरिए जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.
अब इन दिनों कपल हनीमून ट्रिप एन्जॉय कर रहा है. दबंग गर्ल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा,'जब आप एक ग्रीन फ्लैग लड़के से शादी करते हो.'
सोनाक्षी किसी मॉल में नंगे पैर चल रही है और उनकी हाई हील्स पति जहीर खान पकड़े आगे-आगे चल रहे हैं. इस प्यारे से मूमेंट का सोनाक्षी नेवीडियो बनाया और अपने फैंस के साथ शेयर किया, साथ ही पति को ग्रीन फ्लैग का टैग दिया यानी अपने लिए जहीर को एकदम राइट पर्सन बताया, जिससे शादी करके वह खुश हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रोलर्स भी कपल की तारीफ करने पर मजबूर हो गए. यूजर्न ने कहा जहीर तो सोनाक्षी को रानी की तरह रख रहा है. कुछ ने बताया सबसे प्यारा कपल.
बता दें कि 23 जून को ही कपल ने शादी के बाद उसी दिन यानी 23 जून की रात ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया, जिसमें सलमान खान से लेकर रवीना टंडन, संगीता बिजलानी, काजोल, अनिल कपूर और चंकी पांडे समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थी.
बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद से शत्रुघ्न सिन्हा कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें वहां रुटीन चेकअप के लिए भर्ती करवाया गया था. हाल ही सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर खान के साथ पापा को देखने हॉस्पिटल पहुंची थीं. कपल को हॉस्पिटल में देख अफवाहें शुरू हो गईं कि सोनाक्षी प्रेगनेंट हैं। पर बाद में पता चला कि वह पापा शत्रुघ्न सिन्हा से मिलने आई थीं. शत्रुघ्न सिन्हा को असल में क्या परेशानी हुई, यह पता नहीं चल पाया था.
लेकिन अब उनके बेटे ने मीडिया को जानकारी दे दी है कि हुआ क्या था. घटना 25 जून की है, यानी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के दो दिन बाद की. तब सोनाक्षी घर पर ही थीं, और जैसे ही शत्रुघ्न सिन्हा गिरे, एक्ट्रेस तुरंत मदद के लिए दौड़ीं. शत्रुघ्न सिन्हा अपने घर के डाइनिंग रूम में गिर गए थे.
इसी बीच खबर आई कि शत्रुघ्न सिन्हा की एक छोटी सी सर्जरी हुई है. उन्हें अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल के आसनसोल क्षेत्र से जीत हासिल की और उसके बाद बेटी सोनाक्षी की शादी थी. ऐसे में एक्टर के लिए डबल सेलिब्रेशन का माहौल था. चुनाव प्रचार से लेकर बेटी की शादी की तैयारियों तक वह खूब बिजी रहे और आराम का भी मौका नहीं मिला.
ये भी देखें: Daler Mehandi ने मांगी थी इस फिल्म में लीड रोल से भी ज्यादा फीस, अब इस फिल्म में आएंगे नजर